उज्जवला योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर गैस कनेक्शन दिए जाए

उज्जवला योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर गैस कनेक्शन दिए जाए

15 वित्त आयोग की राशि से सर्वप्रथम स्वच्छता परिसरों को पानी से जोड़ा जाएगा

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर गैस कनेक्शन दिए जाए। यह बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने कही। उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामों में सभी पात्र हितग्राहियों को उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। 15 वित्त आयोग की राशि से सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वच्छता परिसरों में पानी की व्यवस्था की जाए। सांसद सिंह दिशा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में  सांसद उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma,), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA, Vijay pal singh), विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा (Premshankar Sharma), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (Thakurdas Nagwanshi), माधव दास अग्रवाल (Madhav Das Agrawal), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) एवं कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gour),वन मंडल अधिकारी लाल मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जी पी माली, विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

पिपरिया के गैस उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ट्रांसफर किए जाएं
बैठक में दिशा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पिपरिया के जिन गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन पचमढ़ी स्थित गैस एजेंसी से है । जिसके कारण उन्हें गैस रिफिलिंग में काफी परेशानी होती है। ऐसे उपभोक्ताओं की सभी आवश्यक जानकारी एसडीएम पिपरिया द्वारा एकत्रित कर जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद को उपलब्ध कराई जाए। ताकि उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन पिपरिया स्थित गैस एजेंसी को ट्रांसफर किए जाने की कार्रवाई की जा सके।

सड़कों का व्यवस्थित संधारण हो
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों का व्यवस्थित संधारण किया जाए। सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य बढ़ाएं
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले का लक्ष्य बढ़ाने हेतु दिशा समिति की ओर से पत्र विभाग को लिखा जाए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के जिले के ग्रामीण अंचलों एवं स्लम एरिया में प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दिए ।

खेत सड़क योजना के तहत मार्ग बनाएं
सांसद सिंह ने कहां कि ऐसी ग्राम पंचायतें जहां वर्षा ऋतु में मार्ग बाधित हो जाते हैं, ऐसे पंचायतों को चिन्हित कर खेत सड़क योजना के तहत मार्ग बनाएं जाएं।

गौशालाओं के संचालन में आमजन सक्रिय भागीदार बने
जिले में निर्मित सभी गौशालाओं का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए । गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ साथ एनजीओ ,सोशल एक्टिविस्ट एवं इच्छुक युवाओं को भी सक्रिय भागीदार बनाएं। शहरी क्षेत्रों के निराश्रित गोवंश को इन गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए। यह निर्देश सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए गए।

केमढाना के सब स्टेशन को अपग्रेड करे
सांसद सिंह ने बनखेड़ी स्थित ग्राम कैमढाना के सब स्टेशन को अपग्रेड करने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में इंजीनियर लाइनमैन सहित अन्य मैदानी अमले की कमी है, विभाग में नवीन नियुक्ति किए जाने हेतु समिति की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।

आयुष्मान योजना में अच्छा कार्य
जिले में अभियान चलाकर प्रशासन द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत 385224 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए हैं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में कैंप लगाकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया जाए।

टेल एंड के क्षेत्रों तक किसानों को पानी का पूरा लाभ मिले
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेहरों से पानी छोड़ने की सूचना किसानों को समय पर मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टेल एंड के क्षेत्रों तक पानी का पूरा लाभ किसानों को मिले, जिससे वे समय पर बुवाई कर सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नेहरों की लाइनिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग को दिए।

वित्तीय अनियमितताओं के प्रकरणों में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए
वन विभाग में पड़त भूमि विकास अंतर्गत प्राप्त राशि से कराए गए कार्य तथा वर्ष 2008 में मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए।

केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी के प्राचार्य को नोटिस
सांसद सिंह ने प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक विजय पाल सिंह, विधायक सिवनी मालवा, विधायक पिपरिया ने भी अपने अपने क्षेत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को समिति के सम्मुख रखा, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!