बच्चों से मिले राज्यपाल, स्कूल बैग और चॉकलेट दी

बच्चों से मिले राज्यपाल, स्कूल बैग और चॉकलेट दी

राज्यपाल पटेल से मिलकर प्रफुल्लित हुए बच्चे

होशंगाबाद। राज्यपाल मंगुभाई पटेल(Governor Mangubhai Patel) ने आज रविवार को पचमढ़ी के ग्राम पगारा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण कर बच्चों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर पटेल ने बच्चों को स्कूल बैग, चॉकलेट और फलों की टोकरियां भी वितरित की।
राज्यपाल पटेल से मिलकर आंगनवाड़ी के बच्चे बहुत प्रफुल्लित हुए। बच्चों ने नमस्ते कर राज्यपाल का अभिवादन किया और लाल टमाटर खाएंगे, लाल लाल हो जाएंगे, आगनवाड़ी दूर है, जाना जरूर है। कविता राज्यपाल श्री पटेल को सुनाई। राज्यपाल श्री पटेल ने बच्चों से कहा स्वस्थ रहो और खूब पढ़ाई करो। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi worker) से बच्चों को दी जानी वाली प्रारंभिक शिक्षा और उनके पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने आंगनवाड़ी परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने आंवला का पौधा रोपा और कहा कि आंवला का फल विटामिन सी का सबसे अच्छा स्त्रोत है, जो स्वास्थ्य के दृष्टि से बहुत लाभकारी है। राज्यपाल श्री पटेल को स्व सहायता समूह की महिलाओं ने समूह द्वारा निर्मित उत्पाद भी भेंट किए।
इस दौरान विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (MLA Pipariya Thakur Das Nagvanshi), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (SP Gurukaran Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), जनपद अध्यक्ष पिपरिया अर्चना साहू (District President Pipariya Archana Sahu), जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहारिया(District Program Officer Lalit Deharia) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!