बाल आरोग्य संवर्धन के तहत बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

बाल आरोग्य संवर्धन के तहत बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

पिपरिया। बाल आरोग्य संवर्धन (Child health promotion) कार्यक्रम अन्तर्गत पिपरिया विकासखंड के सांडिया में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) द्वारा अतिगंभीर कुपोषित ब’चों के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. सोलंकी द्वारा 40 सेम (अतिगंभीर कुपोषित) और मेम (माध्यम गंभीर कुपोषित) ब’चों का हेल्थ चैकअप कर दवाई वितरित की गई। पोषण पुर्नवास केन्द्र के एफडी कमरजहां खान ने ब’चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती की समझाईश दी।
सेक्टर सांडिया के आंगनवाड़ी केन्द्र सेमरीकला में आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती मंजुला जैन ने उपस्थित ब’चों के माता-पिता को पोषण स्वास्थ्य शिक्षा देते हुये समझाया कि ब’चों को दिन में तीन से चार बार भोजन कराएं। भोजन में एक से दो चम्मच घी डालकर दिया जाए। जिससे ब’चें की शीघ्र वजन वृद्धि हो सके। ब’चों को खिचड़ी, दाल, दलिया, मुनगा, गुड़, भुने हुये चने, अंकुरित दालें खिलाने की समझाईश दी।
कार्यक्रम में उपस्थित अटल बाल पालक प्रभात चौधरी (Atal Bal Palak Prabhat Choudhary), सचिव रामावतार ठाकुर, रोजगार सहायक सुनील पटेल, सुरेश मिर्धा ने 6 सेम ब’चों के लिये & किलो घी, 6 किलो गुड़ सहित सेव, अनार जैसे मौसमी फल ब’चों को वितरण किये। आयुष विभाग की तरफ से ब’चों को सुपुष्टि दिया गया एवं लायंस क्लब पिपरिया द्वारा ब’चों के लिये रागी के पैकेट वितरित किये। शिविर में एएनएम श्रीमती सरोज राजपूत एवं पर्यवेक्षक श्रीमती मंजुला जैन ने ब’चों की स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा पटेल, द्रोपती पटेल, प्रमिला चौधरी, शोभा विनायक, संगीता ठाकुर, सहायिका श्रीमती मुन्नीबाई उपस्थित रही।
स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 26 आंगनवाड़ी केन्द्रों के 40 कुपोषित ब’चों (सेम और मेन ब’चें) की स्वास्थ्य जांच की गई। इसी प्रकार जिले के सभी विकासखंडों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब’चों के लिये स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर ब’चों को आवश्यक दवाईयों एवं समझाईश दी जा रही है। आवश्यकतानुसार ब’चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भी भर्ती कराया जाकर कुपोषित ब’चों को सामान्य ग्रेड में लाने हेतु परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका द्वारा कार्य किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!