धान खरीदी और मिलावट से मुक्ति अभियान में होशंगाबाद का बेहतर प्रदर्शन

धान खरीदी और मिलावट से मुक्ति अभियान में होशंगाबाद का बेहतर प्रदर्शन

होशंगाबाद। समर्थन मूल्य (support price) पर धान खरीदी तथा मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत होशंगाबाद जिले में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। होशंगाबाद जिले को प्रदेश में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों में स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई दी। जिले के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava), पुलिस महानिरीक्षक जे एस कुशवाहा (Inspector General of Police JS Kushwaha), कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh singh Gour) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम उपस्थित रहे।

इतना हुआ परिवहन
जिले में समर्थन मूल्य पर 13668 किसानों से 144332 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। उपार्जित धान का समय सीमा में शत प्रतिशत परिवहन किया गया है। साथ ही समय पर किसानों को 268.79 करोड़ का भुगतान किया गया है जो की कुल भुगतान का 99.7 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि जिले में पूर्व वर्ष की तरह रबी उपार्जन की अग्रिम तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!