अवैध महुआ लाहन एवं महुआ मदिरा जप्त

अवैध महुआ लाहन एवं महुआ मदिरा जप्त

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध

होशंगाबाद/ सिवनीमालवा। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के खिलाफ सघन तलाशी की कार्यवाही की गई। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कुचबंदिया मोहल्ला में कुल 400 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ माहिरा शराब जप्त किया गया तथा सिवनी मालवा के नजदीक ग्राम बेंद्रीपुरा में नाले के किनारे चलती भट्टियों को तोड़ा गया एवं लगभग 1500 किलोग्राम अवैध महुआ लहान मौके पर जप्त कर नष्ट किया गया। तथा 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब लावारिस अवस्था में मौके पर जप्त की । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।जप्त मदिरा एवं महुआ लहान की कुल कीमत लगभग ₹1,05000 आंकी गई है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिवनी मालवा वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, वृत्त इटारसी राजेश साहू ,वृत्त होशंगाबाद बी हेमंत चौकसे के साथ-साथ होशंगाबाद, सिवनी मालवा ,इटारसी वृत्तों के संपूर्ण आबकारी प्रधान आरक्षक,आराक्षकों के साथ नगर सैनिकों का योगदान था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!