31 अक्टूबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर के.वाई.सी. रजिस्ट्रेशन कराएं

31 अक्टूबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर के.वाई.सी. रजिस्ट्रेशन कराएं

होशंगाबाद।  शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु अल्‍पसंख्‍यक पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अल्‍पसंख्‍यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं अल्‍पसंख्‍यक मेरिट कम मीन्‍स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की तिथि 31 अक्‍टूबर निर्धारित की गई है।सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग होशंगाबाद संगीता जायसवाल (Sangeeta Jaiswal) ने बताया कि भारत सरकार अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय नई दिल्‍ली द्वारा प्राप्‍त निर्देशानुसार संस्‍था को नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर अपना स्‍वयं के.वाई.सी. रजिस्‍टर्ड करना अनिवार्य है। जिससे की संस्‍था में अध्‍ययनरत अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के विद्यार्थी योजना से लाभान्वित हो सके।

जिले की शैक्षणिक संस्‍थाओं को निर्देशित किया गया है कि जिन शैक्षणिक संस्‍थाओं के द्वारा नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) पर के.वाई.सी (KYC) रजिस्‍टर्ड नहीं कराया गया है, वे संस्‍था अपना के.वाई.सी.रजिस्‍ट्रेशन 31 अक्‍टूबर 2020 तक करवा लें ताकि आपकी संस्‍था में अध्‍ययनरत अल्‍पसंख्‍यक विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन का सत्‍यापन कर समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्‍त हो सकें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!