प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत (Under Pradhan Mantri Crop Insurance Scheme) रबी 2020-21 के अंतर्गत किसानों की फसल का बीमा (Fasal Bima) कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम (Chief Executive Officer, District Panchayat Manoj Sariyam) ने बताया है कि बीमा कराने हेतु किसानों को उनकी बोई गई फसल का बोनी प्रमाण पत्र देने के लिए शासन स्तर से पटवारी, पंचायत सचिव एवं सरपंच को अधिकृत किया गया है। सीईओ सरियाम (CEO Sariyam) ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशो के अनुरूप यह सुनिश्चित कराएं कि किसानों को उनकी बोई गई फसल का प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करावे, यदि किसी के द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!