योग एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान आयोजित

योग एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान आयोजित

होशंगाबाद। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश अभिनव पहल आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को केंद्र में रखकर समस्त महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक के माध्यम से संचालित की जा रही। इसी योजना एवं उद्देश को लेकर स्नातकोत्तर उत्तरार्ध द्वितीय वर्ष के लिए योग एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ हर्षा चचाने ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में शिक्षक अभिभावकों एवं छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए योजना के व्यवहारिक पक्ष को बताया एवं योग व स्वास्थ्य आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है जिसे छात्राएं अपनी दिनचर्या में शामिल करें इसके लिए प्रेरित किया। योग विभाग की प्राध्यापक आज की विषय विशेषज्ञ डॉ. ज्योति जुनगरे योग एवं स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्राओं के समक्ष योग ध्यान आसन एवं प्रणायाम के महत्व को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया एवं योग में रोजगार की ज्यादा संभावनाएं है। इस दौरान सौम्या चैहान, डाॅ धीरज खातरकर, डाॅ नीतू पवार, डाॅ श्रद्धा गुप्ता, श्वेता वर्मा सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!