Independence Day 2021: प्रभारी मंत्री सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

Independence Day 2021: प्रभारी मंत्री सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

होशंगाबाद। जिले में 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह (#75th Independence Day 2021) में मुख्य अतिथि प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Mineral Resources and Labor Minister Brijendra Pratap Singh) ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
मुख्य अतिथि मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। परेड दलांे ने आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटून को परेड प्रदर्शन में प्रथमए होमगार्ड होशंगाबाद को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल महिला प्‍लाटून को तृतीय स्थान मिला। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर अनूप सिंह नैनए निरीक्षक पुलिस विभाग होशंगाबाद ने किया। कार्यक्रम में पाण्डिनी विद्यापीठ के संगीत सदस्‍य मीनाक्षी कुल से जिया कौशरए गीता तिवारीए अदिति तोमरए नेहा यादवए भावना शर्माए वृंदा पाण्‍डेय एवं मोहिनी श्रीवास्‍तव द्वारा मध्‍यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्‍तुति दी गई।

independence2021

अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्‍मानित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री सिंह ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान एवं समस्त विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन करने के लिए जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, बाढ़ प्राकृतिक आपदा के दौरान एवं समस्त विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन करने पर अपर कलेक्टर जीपी माली, कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस बल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विवेचना, वीआईपी सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान एवं समस्त विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल, सिविल सर्जन जिला चिकित्‍सालय होशंगाबाद डॉ. दिनेश देहलवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड, नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान रेमडिसिविर इंजेक्‍शन की निरंतर पूर्ति एवं समस्‍त विभागीय कार्यो का सफलता पूर्वक संपादन के लिए तहसीलदार ग्रामीण शैलेन्‍द्र बडोनिया, तहसीलदार नगर निधि चौकसे, नायब तहसीलदार ललित सोनी, नायब तहसीलदार मृगेन्‍द्र सिसोदिया, जिला स्‍तरीय कोविड कंट्रोल रूम का संचा‍लन के लिए अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय कुमार श्रीवास्‍तव, विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन के लिए सहायक आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय, सीएमओ माधुरी शर्मा, कोविड 19 महामारी के दौरान चिकित्‍सा क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए डॉ नितिश बैशए बीएमओ बाबई डॉ रोहित शर्माए कोविड के दौरान मेडिकल ऑक्‍सीजन आपूर्ति हेतु कार्य पूर्ण निष्‍ठा एवं तत्‍परता से संपन्‍न करने के लिए सहायक आयुक्‍त आबकारी विभाग अभिषेक तिवारी, महा प्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र डॉ गुजन जैन, बाढ़ आपदा नियंत्रण में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए जिला सैनानी होमगार्ड आरकेएस चौहान, सैनिक कार्यालय डिस्ट्रिक्‍ट कमांडेंट यशवंत सिंह राजपूत पदीय दायित्‍वों एवं सौंपे कार्यो के उत्‍कृष्‍ट निर्वहन हेतु जिला नाजिर वीरेन्‍द्र कुमार तिवारीए सीएम हैल्‍प लाईन एवं समाधान एक दिवस में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए प्रबंधक लोक सेवा विभाग आनंद झेरवार, ई.गर्वनेंस के माध्‍यम से मॉनिटरिंग तथा जन सुनवाई की प्रभावी व्‍यवस्‍था हेतु प्रबंधक ई.गर्वनेंस संदीप चौरसिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

inde

यह रहे मौजूद
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधायक होशंगाबाद डॉ ण्सीतासरन शर्मा,  विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, माधव दास अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त आर पी सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, वनमंडलाधिकारी लालजी मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्‍टर जीपी माली सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। संचालन व्याखता राजेश जैसवाल ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!