नर्सरियों का निरीक्षण करने मटकुली पहुंचे मंत्री कुशवाह

नर्सरियों का निरीक्षण करने मटकुली पहुंचे मंत्री कुशवाह

मटकुली नर्सरी में फेंसिंग और प्रशिक्षण भवन की मरम्मत के दिए निर्देश

होशंगाबाद। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह शनिवार को जिले की नर्सरियों का निरीक्षण किया। मंत्री कुशवाह ने मटकुली एवं पचमढी स्थिल पोलो गार्डन का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सरियों में काम करने वाले श्रमिकों, माली और स्थानीय अमले से चर्चा कर नर्सरी में चल रहे पौध विकास और उनके रख रखाव की गतिविधियों की जानकारी ली। जंगल से लगे 85 एकड़ रकबे में फैली नर्सरी में फेंसिंग नहीं होने से जंगली जानवरों के द्वारा पौधो को नुकसान को देखते हुए तार फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कृषक प्रशिक्षण केन्द्र भवन के मरम्मत के लिए भी कहा। मंत्री कुशवाह ने कहा कि आम, नींबू, संतरा, चीकू और लीची आदि फलदार पोधों की पौध तैयार करने की बात कही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!