राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बनखेड़ी। बनखेड़ी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा एबं ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बनखेड़ी क्षेत्र के कृषकों ने रात दिन मेहनत कर प्रकृतिक आपदा में मुश्किल से अपनी फसल बचाई। जिसकी समर्थन मूल्य पर 15 जून से तुलाई की घोषणा स्वयं प्रदेश के मुखिया द्वारा की गई। लेकिन आज तक अनेकों विसंगतियों के कारण किसानों की मूंग की तुलाई चीटी की चाल चल रही है । तुलाई केन्द्रों पर लगभग एक माह में नहीं के बराबर तुलाई हुई जो सर्वविदित है। संघ ने किसानों को आने बाली समस्या का किया जिक्र बताया है, किसानों को एसएमएस कम आ रहे है तत्काल प्रभाव से एस.एम.एस. की संख्या तीव्रता से बढ़ाई जाये। तथा मूंग में नमी के मानक स्तर को क्षेत्र के हिसाब से 80% उपज के अनुसार व्यावाहारिक किये जाए ।और तुलाई केन्द्रों पर अंधाधुंध घूसखोरी तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाये। जिन किसानों कि मूंग तुलाई हो गई है उन्हें तत्काल भुगतान किया जाये। बनखेडी क्षेत्र के किसानों को पिपरिया के वेयर हाऊसों पर न भेजा जाए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। एबं ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये तीन दिवस में मौखिक व लिखित निराकरण किया जाये । अन्यथा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने के दौरान जितेंद्र भार्गव, मनीष पटेल , उमाशंकर राय, विकास स्वामी, राजेंद्र आम्रवंशी, आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!