सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में पहुंचा नया मेहमान, किया स्वागत

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में पहुंचा नया मेहमान, किया स्वागत

होशंगाबाद। सतपुडा टाइगर रिजर्व (STR Hoshangabad) होशंगाबाद में बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से एक 3 वर्षीय बाघिन को लाया गया। बाघिन को एसटीआर के घने जंगल में छोडा गया है। संचालक एसटीआर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि इस बाघिन को गत वर्ष संजय टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू किया गया था। दो दिन पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 6 सदस्यीय दल बाघिन लाने के लिए बांधवगढ़ पहुंचा। बाघिन को वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा बेहोश कर उसके गले में रेडियो कॉलर लगाई गई तथा बाघिन को पिंजरे में रखकर रातों रात सतपुडा टाइगर रिजर्व की ओर रवाना किया गया। लगभग 12 घंटे की सफर के पश्चात बाघिन को एसटीआर लाया गया। क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति (Area Director L Krishnamurthy), सहायक संचालक सोहागपुर, पिपरिया, वन्य प्राणी चिकित्सक तथा अन्य अमले की उपस्थिति में बाघिन का पिंजरा खोला गया। पिंजरा खोलते ही बाघिन पलभर में ही जंगल में चली गई। अब इस बाघिन की मॉनीटरिंग उसके गले में लगी कॉलर के द्वारा प्राप्त सिग्नल के माध्यम से चौबीसों घंटे की जाएगी। संचालक एसटीआर ने बताया कि बाघिन पूर्णतः स्वस्थ तथा सक्रिय पाई गई।

आई तीन वर्षीय बाघिन

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!