रचनात्मक लेखन और रोजगार विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित

रचनात्मक लेखन और रोजगार विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन(Swami Vivekananda Career Guidance) के अंतर्गत शिक्षक अभिभावक योजना में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं हेतु रचनात्मक लेखन और रोजगार विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान (Online lecture)आयोजित किया गया। प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने कहा ‘रचनात्मक लेखन वह लेखन है जिसके द्वारा लेखक का उद्देश्य अपने लेखन के माध्यम से अपनी भावनाओं एवं विचारो को व्यक्त करना है। रचनात्मक लेखन में कोर्स करके कोई भी व्यक्ति अपनी लेखन कौशल में सुधार करके अपनी जीविकोपार्जन का भी साधन बना सकता है। प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. संगीता अहिरवार ने बताया कि रचनात्मक लेखन क्षेत्र में किसी औपचारिक शिक्षा की विशेष आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपनी कल्पना, अवलोकन एवं रचनात्मकता के साथ लिखने की क्षमता ही भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करती है और कैरियर की राह को आसान बनाती है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं हिन्दी विभाग की प्राध्यापक डाॅ. मीना शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने विचारों को नवीन ढंग से प्रस्तुत करता है तो वह रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। जिसके लिए सृजनात्मक एवं नवीन रचना का होना आवश्यक है। इन्होंने बताया कि रचनात्मक लेखन के लिए सर्वप्रथम प्रतिभा, सभ्यास, भाषा की पकड़ एवं विषय ज्ञान का होना आवश्यक है। इन सभी की उपस्थिति द्वारा एवं रचनात्मक लेखन का निर्माण किया जा सकता है। साथ ही रचनात्मक लेखन द्वारा हम किस प्रकार एवं किन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं जैसे-प्रिंट, मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, कवि, पुस्तक लेखन, पत्रकारिता, फिल्म इन्डस्ट्रीज, विज्ञापन, लेखन आदि। कार्यक्रम संचालन आभा वाधवा एवं आभार डाॅ. रागिनी सिकरवार द्वारा किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!