औषधि निरीक्षक कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी

औषधि निरीक्षक कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी

होशंगाबाद। कोविड-19 के संबंध में सौंपे गए महत्‍वपूर्ण दायित्‍वों में लापरवाही बरतने पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॅा. दिनेश कौशल (Health Officer D.A. Dinesh Kaushal) ने औषधि निरीक्षक प्रवीण कुजूर (Praveen Kujur) को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्‍टें में जवाब तलब किया है। जारी नोटिस (Notice) में उल्‍लेख किया गया है कि श्री कुजूर द्वारा मुख्‍यालय पर उपस्थित न रहते हुए भोपाल से अप डाउन किया जा रहा है। उनके द्वारा न ही कोविड-19 महामारी के समय में आवश्‍यक औषधियों की मेडिकल स्‍टोर में उपलब्‍धता की समीक्षा की जा रही है, और न ही मेडिकल स्‍टोर का नियमित निरीक्षण। श्री कुजूर को सौंपे गए दायित्‍वों का निष्‍ठा पूर्वक पालन नहीं किए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को जिला चिकित्‍सालय सहित समस्‍त स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की लगातार समीक्षा करने तथा किसी भी स्‍तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!