कौन चाहता है कि धान खरीद केन्द्र किसानों की सुविधा अनुसार बनें

कौन चाहता है कि धान खरीद केन्द्र किसानों की सुविधा अनुसार बनें

होशंगाबाद। मूंग की खरीदी (purchase of moong) के लिए बनाये गये केन्द्रों ने सैंकड़ों किसानों को परेशान कर दिया था। बाबई के किसान इटारसी के पास बने खरीद केन्द्र पर अपनी उपज लेकर बेचने आये थे। ऐसे ही कई और केन्द्र बने थे जिसमें कई किलोमीटर तक किसानों ने अपनी उपज ले जाकर बेची है, जिससे न केवल किसानों को कई किलोमीटर तक जाकर धन खर्च करना पड़ा बल्कि उनका दो से तीन दिन तक का समय भी व्यर्थ गया।
अब धान की खरीद में ऐसा न हो, इसके लिए इंतजाम करने को जिले के प्रशासनिक मुखिया ने अभी से निर्देश दे दिये हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अनुविभाग स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों से खरीदी केंद्रों के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी धान उपार्जन की तैयारियों, खाद वितरण आदि अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ने समस्त उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी धान खरीदी की समुचित पूर्व तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित की जाए। केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं करें। कृषि विभाग, मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग को सख्त निर्देश दिए कि जिले में प्राप्त खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। किसानों को खाद आसानी से मिले इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में पर्याप्त 6000 मीट्रिक टन से अधिक यूरिया की उपलब्धता के बावजूद सभी डबल लॉक गोदामों में यूरिया का सामान रूप से वितरण नहीं करने पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाना है। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संपूर्ण जिले में 18 एवं 19 अक्टूबर को पटवारियों द्वारा बी वन वाचन किया जाए, जिसमें फौती नामांतरण एवं दस्तावेज दुरुस्तीकरण के संबंध में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में एडीएम आदित्य रिछारिया तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!