पुलिस ने जब्त की एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल

पुलिस ने जब्त की एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल

बुदनी। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। माना जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल होशंगाबाद भोपाल और अन्य स्थानों से चुराई गई हैं।
सीहोर एसपी पीएस चौहान (Sehore SP PS Chauhan) के मार्गदर्शन, एएसपी समीर यादव (ASP Sameer Yadav) के निर्देशन, एसडीओपी एसएस पटेल (SDOP SS Patel) के नेतृत्व में बुधनी थाना प्रभारी आरएन शर्मा और उनकी टीम ने दो शातिर वाहन चोरोंं को गिरफ्तार कर उनके पास एक दर्जन चोरी की मोटर साइकिल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। बुदनी थाना प्रभारी ने बताया कि बुदनी सहित आसपास के क्षेत्रों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना व शिकायतेंं मिल रही थी। वाहन चोरी की शिकायतोंं को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया जिसमेंं बुदनी थाना प्रभारी आर एन शर्मा और पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया। पुलिस टीम लगातार चोरोंं की जानकारी जुटा रही थी। तभी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदेह के आधार पर दो युवकोंं को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।थाना प्रभारी आरएन शर्मा ने बताया कि आरोपी अंकित राजपूत और शुभम प्रजापति से 12 मोटरसाइकिलेंं बरामद की गई है।दोनोंं चोरोंं को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनोंं चोरोंं ने भोपाल , बुदनी और होशंगाबाद से मोटरसाइकिले चोरी की थी।जब्तशुदा मशरूका लगभग दस लाख से ज्यादा का है। इस कार्रवाई मेंं एसडीओपी शंकरसिंह पटैल (SDO Shankar Singh Patel), थाना प्रभारी आर एन शर्मा (Station Incharge RN Sharma), उपनिरीक्षक कमलेश चौहान (Deputy Inspector Kamlesh Chauhan), प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह (Chief constable Dharmendra Singh),आरक्षक लोकेश रघुवंशी (Constable Lokesh Raghuvanshi), हितेष मालवीय, सतीश रणवीर,दीपक यादव, विद्यासागर, चालक सुरेश चौरे आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!