सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाई रेडियम पट्टी

सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाई रेडियम पट्टी

आरटीओ की टीम ने एक पखवाड़े में लगाये 272 रिफ्लेक्टर

होशंगाबाद। जिला मुख्यालय में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय एजेंडे के अनुसार आरटीओ और उनकी टीम ने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम पट्टी लगाने का काम प्रारंभ किया और एक पखवाड़े में करीब 272 रिफ्लेक्टर लगा दिये हैं।
गौरतलब है कि सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) और विधायकों के साथ अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने विभिन्न दिशा निर्देशों को ऐजेंडे में शामिल किया गया था। इसी परिपालन मं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) और उनकी टीमलगातार ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम पट्टी लगा रही है। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि विगत एक पखवाड़े के भीतर आज तक कुल 272 ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम पट्टी लगाई गई है। साथ ही इनके चालकों को समझाईस भी दी गई है। जिन ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम पट्टी नहीं लगी है, उनके संचालकों से अपील भी की है कि वे अपने-अपने ट्रैक्टर की ट्रालियों में पीछे की तरफ रेडियम पट्टी अवश्य लगायें ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। आज चक्कर रोड चौराहे पर अनेक ट्रैक्टर ट्रालियों को रोककर आरटीओ मनोज तेहनगुरिया और उनकी टीम ने ट्रॉलियों में रेडियम पट्टी लगाई है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!