जुआरियों के अड्डे पर छापा, सात जुआरी गिरफ्तार

जुआरियों के अड्डे पर छापा, सात जुआरी गिरफ्तार

46,500 रुपए, आधा दर्जन मोबाइल व एक कार जब्त

होशंगाबाद। पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन जेएस कुशवाहा के निर्देशनुसार, एसपी संतोष सिह गौर (Sp Santosh Singh Gaur)के मार्गदर्शन, एएसपी अवधेश प्रताप सिह (MP Awadhesh Pratap Singh) के निर्देशन, एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान व उनकी टीम ने श्रीधर कुटी कोरीघाट के पास चल रहे जुआ के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करके आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआ फड़ से 46,500 रुपए सहित आधा दर्जन मोबाइल और अड्डे के पास से एक कार जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एक ही क्षेत्र से दो अलग-अलग स्थानो पर जुआरियो के अड्डे पर दबिश देकर कार्रवाई की।कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात श्रीधर कुटी कोरीघाट के समीप चल रहे एक जुआ अड्डे पर दबिश देकर कार्रवाई कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकडे ग़ए जुआरियों से लगभग 46,500 रूपये, आधा दर्जन के करीब मोबाइल फोन, एक कार भी मौके से जब्त की। जुआरियों में साबिर, शैवेन्द्र कुचबंदिया, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, सतीश राठौर, मुजाद खान, नितिन श्रीधर, देवीसिंह राजपूत आदि के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये जुआरी देवास, सीहोर, होशंगाबाद के रहने वाले है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!