गणतंत्र दिवस 2021: समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 2021: समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी ध्वजारोहण

कलेक्टर सिंह ने किया आयोजन की रिहर्सल का निरीक्षण

होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की रिहर्सल का रविवार को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Sp Santosh Singh Gour) ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मध्य प्रदेश गान, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर से परिचय आदि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने अधिकारियों को समारोह से संबंधित समस्त इंतजामों को सुव्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए गए।

IMG 20210124 WA0014

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री करेंगी ध्वजारोह
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री म प्र शासन उषा ठाकुर (State Tourism and Culture Minister, Madhya Pradesh Government Usha Thakur) होंगी। वे प्रात: 9 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी एवं परेड की सलामी लेंगी। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से संबंधित झांकियां भी निकाली जाएंगीं

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!