केसला व सिवनीमालवा जनपद में योजनाओं की समीक्षा

केसला व सिवनीमालवा जनपद में योजनाओं की समीक्षा

होशंगाबाद। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक 8 अक्टूबर को जनपद केसला व सिवनीमालवा में आयोजित बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने मनरेगा योजनांतर्गत सभी श्रमिकों के आधार सिडिंग, जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, समय पर भुगतान, कार्यो की पूर्णता, लक्ष्य के विरुद्ध मानव दिवस पूर्ति, श्रमिकों को प्रदाय रोजगार, पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार, की समीक्षा की।
आजीविका समूह के सदस्यों से मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन कार्य, ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास पूर्णता की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा में पंचायत राज अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना के संबंध में बताया कि कैसे 17 बिंदु के आधार पर हमें ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास करना है। इसमें मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण के सम्बध में जोर दिया। महिला स्व सहायता समूह को पैसे से पैसा कैसे बनाये जाए, इस पर ध्यान दें, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बने। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, परियोजना अधिकारी मनरेगा, पंचायत राज, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!