खेतों में पहुंचे वैज्ञानिक और कृषि अधिकारी

खेतों में पहुंचे वैज्ञानिक और कृषि अधिकारी

होशंगाबाद। जिला स्तरीय फसल निगरानी(District Level Crop Monitoring) ने तहसील डोलरिया एवं सिवनीमालवा के ग्राम रतवाड़ा, बघवाड़ा, चौतलाय, गुंडीखरार, आगराखुर्द, झिल्लाय, कोटलाखेड़ी, खपरिया, बीलखेड़ा, रमपुरा, तोरनिया, रूपादेह, मुडिय़ाखेड़ी, जमुनिया, जाटगुराडिय़ा आदि ग्रामों में फसलों का निरीक्षण और किसानों से चर्चा कर आवश्यक तकनीकि सलाह दी। निरीक्षण दल में जोनल कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा(Zonal Agricultural Research Center Pawarkheda) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अरुण चौधरी, डॉ.केके मिश्रा, डॉ.धनंजय कटहल, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र शुक्ला, सहायक संचालक योगेन्द्र बेड़ा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजीव यादव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय पाठक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एचएस सराठे शामिल थेे।

सोयाबीन में कही-कहीं रायजोक्टोनिया जड़ सडऩ रोग, पीला मौजेक तथा सोयाबीन के कुछ खेतों में तना मक्खी (स्टेम फ्लाई) का प्रकोप देखा। किसानों को इसके नियंत्रण हेतु 2.5 ग्राम कार्बेडाजिम नामक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर प्रभावित पौधो के पेंच के चारों ओर ड्रेंच करने अर्थात घोल को स्प्रेयर का नोजल खोलकर भूमि पर डालने साथ ही जल निकास की उचित व्यवस्था करने की सलाह दी।

डॉ. अरूण चौधरी(Dr. Arun Chaudhary) ने बताया कि सोयाबीन की फसलों में कुछ स्थानों पर तना मक्खी का प्रकोप दिखा है, पौधों को चीरकर देखने पर लार्वा दिखाई पड़ता है, प्रकोप बढऩे पर पौधा पीला पडऩे लगता है और सूखने लगता है। नियंत्रण हेतु किसान लेम्ब्डासायहेलोथ्रिन प्लस थायोमेथाक्जॉम के काम्बिनेशन का 125 एमएल प्रति हेक्टेयर या क्लोरएन्ट्रानिलिपोल 18.5 एससी 125 एमएल प्रति हेक्टेयर दवा का छिड़ाकव करें। कुछ खेतों में पीला मोजेक का प्रभाव है जिसमें सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु लेम्डासायहेलोथ्रिन प्लस थायोमेथाक्जॉम के कॉम्बिनेशन का 125 एमएल प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी में छिड़काव करे।

उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि जिले में लगातार कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों की डायग्नोस्टिक टीम द्वारा फील्ड विजिट कर किसानों को आवश्यक तकनीकी सलाह दी जा रही है। साथ ही सभी मैदानी अमले को भी निर्देशित किया है कि वे लगातार फील्ड विजिट कर अपने स्तर से किसानों को आवश्यक तकनीकी सलाह दें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!