शिवनवरात्रै महोत्सव: महादेव का चन्दन से किया श्रृंगार, देवी देवताओं को दिया निमंत्रण

शिवनवरात्रै महोत्सव: महादेव का चन्दन से किया श्रृंगार, देवी देवताओं को दिया निमंत्रण

महाशिवरात्रि 2021: भगवान भोले (Bhagwan Shiv) हर दिन अलग रूपों में देंगे दर्शन

होशंगाबाद। महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस वर्ष महाशिवरात्रि 11 मार्च गुरूवा को मनाई जाएगी। वहीं होशंगाबाद शहर गोल घाट स्थित काले महादेव मंदिर (Kale mahadev mandir) में भी शिवनवरात्रै महोत्सव (Shivnavratre mahotsav) का प्रारंभ 3 मार्च से हुआ। जो 11 मार्च तक चलेगा। प्रथम दिवस श्री गणेश पूजन, संपूर्ण देवी देवता निमंत्रण पूजन, श्री काले महादेव जी का पंचोपचार पूजन, स्नान, श्री काले महादेव जी को शोला, दुपट्टा तथा जलहरी को मेखला धारण कराकर चंदन का श्रृंगार किया गया। बता दें कि महादेव हर दिन भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे।

kale mahadev

महाकाल को चढ रहा उबटन
काले महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के नौ दिन पहले से ही उत्सव की शुरूआत हो जाती है। इन नौ दिनों में भगवान शिव को चंदन का उवटन लगाया जाता है, आरती कर अलग अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है। हर दिन सुबह महिलाएं मंदिर में बैठकर भजन गाती है।

प्रजा का हाल जानने निकलेंगे महाकाल
महाशिवरात्रि यानि 11मार्च को महाकाल शाही सवारी पर सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। सवारी निरमुखी अखाडो ढोल बाजे के साथ निकाली जाएगी। शाही सवारी काले महादेव मंदिर से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी।

mahdev

यह होंगे श्रृंगार और कार्यक्रम

शिवनवरात्रे महोत्सव

3मार्च बुधवार- श्री गणेश पूजन काले महादेव जी को पंचोपचार स्न्नान, शोला दुपट्टा तथा जलहरी को मेखला धारण करवाया गया साथ ही चंदन का श्रृंगार किया।
4 मार्च गुरुवार- मंडप पूजन, पंचोप्चार अभिषेक श्री शेषनाग श्रृंगार
5मार्च शुक्रवार- हल्दी पंचोप्चार अभिषेक श्री घटाटोप श्रृंगार
6 मार्च शनिवार- दिव्य द्रव्य अभिषेक श्री छबीना श्रृंगार
7 मार्च रविवार- उबटन पंचोप्चार अभिषेक श्री होलकर श्रृंगार
8 मार्च सोमवार- सुगंधित दिव्य द्रव्य स्न्नान श्री मनमोहन श्रृंगार
9 मार्च मंगलवार- हल्दी पंचोप्चार अभिषेक श्री उमामहेश श्रृंगार
10 मार्च बुधवार- हल्दी पंचोप्चार अभिषेक श्री शिवतांडव श्रृंगार
11 मार्च गुरुवार– पंचोप्चार अभिषेक, भस्म आरती, श्री अघोरी श्रृंगार, पंचोप्चार अभिषेक भस्म आरती, श्री भस्मोद्युलितविग्रह श्रृंगार।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!