देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
Development Block Level Speech Competition

देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

होशंगाबाद। नेहरू युवा केन्द्र होशंगाबाद एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 3 दिसंबर को देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण थीम (patriotism and nation building theme) पर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय पर विकास खण्ड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (Development Block Level Speech Competition) का आयोजन शासकीय होम साइंस कॉलेज में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ किरण तिवारी पगारे रही और निर्णायक की भूमिका डॉ रामबाबू मेहर, डॉ कंचन ठाकुर डॉ प्रेमकांत कंटावार ने निभाई।

कार्यक्रम में 19 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर होम साइंस कॉलेज की रागिनी चौरे रही,दूसरे स्थान पर होम साइस कॉलेज की पलक जैन एवं तृतीय स्थान पर एनईएस कॉलेज (NES College) की निदा कुरैशी रही। मुख्य अतिथि डॉ किरण तिवारी पगारे ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के प्रयास से युवा प्रतिभाओं में न केवल देश भक्ति का संचार होता है बल्कि अच्छी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका भी मिलता है। डॉ श्रुति गोखले एवं डॉ हर्षा चचाने ने भी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को मुमेंटो देकर सम्मानित किया एवं सभी निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह दिया।

संचालन सहिल तिलोटिया ने किया और अंकिता परसाई ने आभार माना। उल्लेखनीय है कि विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम पुस्कार के रूप में 5000, द्वितीय 2000, तृतीया 1000 प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रियांशी पटवा, अंकिता परसाई, अर्पिता तिवारी आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!