प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक चित्र एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brajendra Pratap Singh) ने फीता काटकर शुभारंभ कर अवलोकन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal) ने बताया कि सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत राष्ट्र सेवा और जनसेवा को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी भारत के प्रधानसेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। उद्घाटन में जिला संगठन प्रभारी राकेश जादौन, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, कुशल पटेल, प्रदेश कार्य. सदस्य संतोष पारीख, झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राने सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। इसके पश्चात महिला मोर्चा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सामूहिक रूप से जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं किसान मोर्चा ने भी जिले के उन्नत एवं युवा किसानों और शहीद परिवार के सदस्यों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 17 सितंबर को जिले के 22 मंडलों में हनुमान चालीसा के पाठ देवस्थानों पर जगह जगह किये गये। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नमो एप्प के माध्यम से भी प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को देखा।

महिला मोर्चा करेगा दीपदान
भाजपा महिला मोर्चा 18 सितम्बर को शाम 5 बजे होशंगाबाद के विवेकानंद घाट नर्मदा तट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस एवं सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत 71 महिलाएँ व बेटियाँ 71 दीपों से माँ नर्मदा की आरती एवं दीपदान कर विश्व के लोकप्रिय जनप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु एवं शतायु होने की माँ नर्मदा से प्रार्थना व मंगल कामना करेंगी कि वे ऐसे ही पूरे विश्व में भारत माँ का गौरव बढ़ाते रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!