20 एवं 21 जुलाई को नहीं होगा टीकाकरण

20 एवं 21 जुलाई को नहीं होगा टीकाकरण

सोमवार को 6283 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

होशंगाबाद। कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 19 जुलाई सोमवार को 20 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि सोमवार की 6283 नागरिकों कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य 6000 टीकाकरण के लक्ष्य विरुद्ध 104 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 1244, बाबई में 461, इटारसी में 1214, बनखेड़ी में 330, पिपरिया में 1010, सोहागपुर में 436, सिवनीमालवा में 880, सुखतवा में 372 एवं डोलरिया में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

20 एवं 21 जुलाई को नहीं होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 20 जुलाई मंगलवार एवं 21 जुलाई बुधवार को कोविड19 टीकाकरण का सत्र आयोजित नही किये जायेंगे। आगामी टीकाकरण सत्र 22 जुलाई 2021 गुरुवार को आयोजित किये जायेंगे जिसकी जानकारी पृथक से प्रकाशित की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!