करीब तीन लाख की शराब और महुआ लाहान जब्त

करीब तीन लाख की शराब और महुआ लाहान जब्त

अंबेडकर वार्ड, कुचबंदिया मोहल्ला, रायखेड़ी में पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्यवाही

5200 किलोग्राम महुआ लाहन 190 लीटर कच्ची शराब जब्त

पिपरिया। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन, पुलिस कप्तान संतोष सिह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के मार्गदर्शन एवं एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) व एसडीओपी पिपरिया शिवेन्दु जोशी (SDOP Pipariya Shivendu Joshi) के निर्देशन में आज आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मदिरा के परिवहन, संग्रह, निर्माण, विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर आज पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड और रायखेड़ी रोड आदि स्थानोंं पर छापामार कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सुबह 07 बजे से शुरू हुई 04 घंटे की कार्रवाई में 29 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कायम किए। 24 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया और 05 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस दौरान कुल 5200 किलोग्राम महुआ लाहन और 190 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई जो 140 कुप्पे,35 मटके और 12 ड्रम और बोरियोंं में रखी गई थी। मदिरा बनती हुई 08 भट्ठियां भी मौके से बरामद हुई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2,90, 000 रुपए है।इस कार्रवाई मेंं थाना प्रभारी उमेश तिवारी, नीलेश पवार आबकारी प्रभारी पिपरिया, राहुल पटेल उप निरीक्षक और एएसआई राजकुमार शाक्य, सुंदर सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक कैलाश अखंडे ,आबकारी आरक्षक मनोज कुमार, राजकुमार धाकड़, ललित, मनोज करोचे आरक्षक, आकांक्षा शर्मा, निधि तिनगुरिया, सैनिक दयालाल प्रजापति, संतोष परमेश्वर पटेल , मलखान सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा है ।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!