आज 22 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

आज 22 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

5 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों का होगा टीकाकरण

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 15 मई शनिवार को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, उनको होशंगाबाद (hoshangabad) में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद 150 और शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी ( Itarsi) में 100 आरएनए स्कूल पिपरिया मेंं 100 , एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 100 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मालवा में 100 पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।
45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज़ तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करोंं को शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, यूपीएचसी मालाखेडी, ग्वाटलटोली, इटारसी में शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज, यूपीएचसी इटारसी, यूपीएचसी नाला मोहल्ला इटारसी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अस्पताल के सामने सिवनीमालवा में , सोहागपुर के मंगलभवन 1 एवं 2 में, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 1 एवं 2, आरएनए स्कूल पिपरिया 1 एवं 3 में, केन्टस्कूल पचमढी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेडी में , शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेडी, पीएचसी मिसरोद में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे ।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!