उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, ओपन बुक प्रणाली से होगी UG-PG की परीक्षाएं

उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, ओपन बुक प्रणाली से होगी UG-PG की परीक्षाएं

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव के चलते मध्य प्रदेश (MP) के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने कॉलेज छात्रों (College Student) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली (#Open book system) से ली जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है और लिखा कि COVID19 के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से अनुमति प्राप्त कर ली है कि मध्य प्रदेश में स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से ली जाएगी

इससे पहले अप्रैल में होने वाली कॉलेज परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था। जिसमें मंत्री ने कहा था कि स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं (College Exam) परीक्षार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति (Offline Exam) के साथ मई 2021 में संचालित होगी। स्नातक प्रथम एवं​ द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएगी। जिसमें परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा (Online Exam 2021) देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!