प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए हितग्राहियों से 30 तक आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए हितग्राहियों से 30 तक आवेदन

होशंगाबाद। मछली पालन और मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता में सुधार और तकनीक के माध्यम से प्रबंधन एवं मछुआरों का कल्याण और मत्स्य कृषकों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन और इससे जुड़े कामों के लिए मत्स्य विभाग में आवेदन 30 सितंबर तक किये जा सकते हैं।
सहायक मत्स्य अधिकारी एमआर काले (Assistant Fisheries Officer MR Kale) ने बताया कि योजना का उद्देश्य मछली पालन और उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता सुधार, तकनीक के माध्यम से प्रबंधन एवं मछुआरों का कल्याण और मत्स्य कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी करना है। हितग्राही योजना का लाभ लेकर हैचरी स्थापना, पोखर व तालाब निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, अनुदान, ब्रीडिंग के लिए इकाई की स्थापना, आइस बाक्स युक्त मोटर साईकिल, मछली बेचने के लिए ई-रिक्शा, फीड मिल जैसे कार्य कर सकेंगे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!