स्वयं सतर्क रहें और पहले स्वम  से सुधार चालू करे तभी देश से मिटेगा भ्रष्टाचार

स्वयं सतर्क रहें और पहले स्वम से सुधार चालू करे तभी देश से मिटेगा भ्रष्टाचार

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण

होशंगाबाद। एसपीएम में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकत सप्ताह (Vigilance Awareness Week) का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के पुरूस्कार वितरण समारोह 28 नवंबर को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल कि अध्यक्षता और वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी डॉ जीएस जारेड़ा के मार्गदर्शन में कारखाने के कर्मचारी विजेताओ में मुकुल कान्त सोनिया, नितिन मण्डलोई, नितिन जिगने, प्रमोद कुमार यादव, वैभव ठाकुर, विवेक शर्मा, महेश प्रसाद, अंजलि पाली, आशीष सिंह, विभूति कुमार, विपनेश चैरसिया, और एसपीएम कालोनी के वैभवी जिगने, यश यादव, श्रुति और विधि दुबे एवं स्टाॅफ को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार वितरण किया। महाप्रबंधक राजेश बसल ने कहा कि हम स्वयं सतर्क रहें और पहले स्वम से सुधार चालू करे तभी, देश से भ्रष्टाचार मिटेगा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!