जिले में जल संरचनाओं का बिछाया जाएगा जाल

जिले में जल संरचनाओं का बिछाया जाएगा जाल

कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

होशंगाबाद। जिले में जल शक्ति अभियान (Hydropower campaign) के तहत व्यापक स्तर पर जल संरचनाओं का जाल बिछाया जाएगा। होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वर्षा जल संग्रहण के लिए विभिन्न जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत वृहद स्तर पर जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। अभियान के तहत केच द रैन -2021 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है यह अभियान नवम्बर 2021 तक चलेगा जिसमे माह अप्रेल, मई व जून में वृहद स्तर पर मनरेगा योजना से जल संरचनाओं का निर्माण व पुनरोद्धार किया जाएगा।कार्यक्रम के तहत मनरेगा योजनांतर्गत अनुमत्य लगभग 49 श्रेणी के कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाना है। जिनमें -नवीन तालाब निर्माण, तालाब जीर्णोद्वार कार्य, बाढ नियंत्रण कार्य ,पुरानी जल संरचनाओं का पुनर्रोद्वार ,चेकडेम, स्टाॅप डेम, कंटूर ट्रेच निर्माण, बोल्डर चेकडेम, गेवियन निर्माण कराया जाना है साथ ही जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्डपंपों के समीप सोखता गड्डा निर्माण व विभिन्न शासकीय भवनों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य भी प्राथमिकता से कराएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में जल संवर्धन संरक्षण के 1458 कार्य प्रगतिरत है व कैच द रैन कार्यक्रम के अंतर्गत् वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3500 से अधिक जल संवर्धन संरक्षण के नवीन कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!