किसने कहा, दीपावली के पहले दो मेडिकल कैंप लगाएं

किसने कहा, दीपावली के पहले दो मेडिकल कैंप लगाएं

होशंगाबाद। जिले में दीपावली (Diwali) के पूर्व अनिवार्य रूप से दो मेडिकल कैम्प लगाए जाएं तथा इन कैम्पों में मैं स्वयं भी उपस्थित रहूंगा। यह निर्देश आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने गतदिन होशंगाबाद जिले के भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय प्रमिला वाईकर, जिले की निकायों में पदस्थ समस्त समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी एवं जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
आयुक्त रजक ने नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना (Disabled Marriage Promotion Scheme) में प्राप्त आवेदन पत्रों का समयसीमा में निराकरण करने, योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में खंड स्तर पर पृथक-पृथक मेडिकल कैम्प लगाकर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण शिविर स्थल पर ही उपलब्ध कराए जाएं। सभी कैम्पों में एल्मिको जबलपुर के विषया विशेषज्ञों को बुलाया जाए। कैम्पों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 21 प्रकार की दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाने में समक्ष मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था शिविर स्थल पर किये जाने की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रति शुक्रवार आयोजित मेडिकल बोर्ड में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र होशंगाबाद का समस्त स्टाफ के साथ-साथ दो-दो समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन तैयार करने में आवश्यक सहायोग प्रदान करने के लिए लगाई जाए। श्री रजक ने दिव्यांगों के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ तय समय में दिलाने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय को दिए।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!