सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में होशंगाबाद दूसरे स्थान पर

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में होशंगाबाद दूसरे स्थान पर

होशंगाबाद। प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज मंत्रालय से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की जिलेवार विस्तार से समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उच्च प्रदर्शन एवं नवंबर माह की रैंकिंग में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर आने पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में बेहतर कार्य कर रहे प्रथम पांच जिलों को बधाई दी। समाधान ऑनलाइन में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे.एस कुशवाह, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, वन मंडल अधिकारी लाल मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ मनोज सारियाम उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!