चार गोल दाग कर होशंगााबाद टीम ने जीती ट्राफी

चार गोल दाग कर होशंगााबाद टीम ने जीती ट्राफी

होशंगाबाद। पुुलिस स्थापना पर्व 2021 के तहत पुलिस लाइन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बुधवार को फुटबाल प्रतियोगिता (Football Competition) के फाइनल मुकाबले में होशंगाबाद टीम (Hoshangabad Team) 4 गोल मार कर चैम्पियन (Champion)रही। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह कमिश्नर मालसिंह (Commissioner Malsingh) के मुख्य आतिथ्य व पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी (Smt. Deepika Suri) की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत (Jagat Singh Rajput), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह (Dr. Gurukaran Singh) , हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल (Manish Agarwal) मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।

HBD 1

इस मौके पर कमिश्नर श्री माल सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से टीम भावना आती है। आई जी होशंगाबाद श्रीमती सूरी ने कहा कि पुलिस स्थापना पर्व के तहत खेलों के आयोजन पूरी रेंज में हुए हैं। हर जगह खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में पुलिस लाइन के परिजन व बच्चे दर्शक के रूप में बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संचालन एडिशनल डीएसपी ट्रैफिक आरसी गुप्ता ने किया। आयोजन में समिति सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद अवधेश प्रताप सिंह, सूबेदार विनय अडलक, सूरज जामरा, इशांत रिछारिया की सक्रिय भूमिका रही।
सिंगल वूमेंस बैडमिंटन प्रतियोगिता में उप पुलिस अधीक्षक हरदा सोनम झरबड़े विजेता एवं उप पुलिस निरीक्षक रायसेन संगीता काजले रनर अप रही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद गुरकरण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष अग्रवाल के बीच बैडमिंटन का मैत्री मैच भी खेला गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!