कैसा हो अनलाक, सिंधी व्यापार महासंघ ने ज्ञापन सौंपकर दिए सुझाव

कैसा हो अनलाक, सिंधी व्यापार महासंघ ने ज्ञापन सौंपकर दिए सुझाव

इटारसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा आगामी 1 जून से प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संकेत दिए हैं। इसी कड़ी में सिंधी व्यापार महासंघ द्वारा कलेक्टर के नाम एक सुझाव रूपी ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कहा है कि अगर अनलॉक में व्यापारियों को सहयोग प्राप्त होता है तो व्यापारी भी प्रशासन को कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेंगे। सिंधी व्यापार महासंघ (Sindhi Trade Federation) ने प्रशासन को सुझाव देते हुए यह मांग की है कि बाजार क्षेत्र एक सीमित दायरे में संचालित होता है इसलिए ऑड-इवन प्रक्रिया न अपनाई जाए। शहर के बाजारों को सप्ताह में पांच दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक अनलाक किया जाए। दूध डेयरी, बैकरी आयटम, फल सब्जी विक्रेता, किराना दुकान, होटल संचालकों को सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए। जनरल स्टोर्स, फुट वेयर, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक, रेडिमेड कपड़ा, मोबाइल शाप, हार्डवेयर सहित अन्य व्यवसायों को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी जाए। हालांकि सिंधी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों को एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हर हालमें अनलाक होने के दौरान बाजार से बैरीकेट्स नहीं हटाएजाएंगे और न ही दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को मनचाही जगहपर बाजार में प्रवेश करने दिया जाएगा। एसडीएम ने स्पष्ट किया किप्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर ही अनलाक के दौरान वाहन पार्क किए जा सकेंगे। सिंधी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों नेसंरक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर के नाम एसडीएम को सुझाव रूपी ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संरक्षक धर्मदास मिहानी, मोहन मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, अटल राय चेलानी, कैलाश नवलानी, श्याम शिवदासानी, अध्यक्ष राहुल चेलानी, सचिव विक्रम बिजलानी, कोषाध्यक्ष महेश वलेचानी, प्रवक्ता अनिल मिहानी, कन्हैया गुरयानी, नरेश गंगलानी, विनोद लालवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!