मैजिक को दो सौ मीटर घसीटता कैसे ले गया ट्रक चालक, देखें वीडियो

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रविवार की शाम को नशे में धुत एक ट्रक चालक ने मैजिक वाहन में टक्कर मारकर उसे करीब दो सौ मीटर तक घसीटकर ले गया। घटना पथरोटा आईटीआई के पास की बतायी जा रही है। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। लेकिन, अब तक उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कोई फरियादी नहीं पहुंचा है।

पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के अनुसार नशे में धुत एक ट्रक चालक रामचंद पिता बाबूसिंह उईके ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्रक पहले एक आटो में टकराते बचा। लेकिन, फिर एक मैजिक वाहन से टकरा गया। मैजिक वाहन उसके सामने ऐसा फंसा कि वह उसे करीब दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। मैजिक वाहन पथरोटा के ही अशोक रावत का है। घटना के बाद ट्रक चालक और मैजिक चालक में कोई समझौता हुआ है, अशोक रावत अब तक शिकायत दर्ज कराने नहीं आया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!