क्या Adult Ads की वजह से आप भी परेशान हैं? गूगल क्यों भेज रहा ऐसे नोटिफिकेशन? ये है कारण

Post by: Aakash Katare

stop Adult Ads

क्यों दिखते हैं Adult Ads?  Instagram / YouTube Reels पर भी दिखते हैं Adult Ads, Chrome नोटिफिकेशन कैसे बंद करें जाने सम्‍पूर्ण जानकारी

अडल्ट विज्ञापन (Adult Ads)  

क्या आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर या गूगल पर कुछ ऐसे Adult Ads या सेक्सुअल कंटेंट आ जाते हैं जिसे देखकर आपको भद्दा सा लगने लगता है?

यदि हॉं तो हम बता दें कि इस प्रकार के नोटिफिकेशन Ads आने का कारण इन ऐप्स का एल्गोरिद्म है। कभी कभी स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट की दुनिया बहुत दिक्कतों भरी भी हो सकती है। चाहे अनचाहे आपको इस तरह के विज्ञापनों का सामना करना पड़ सकता है।

एल्गोरिद्म यूजर्स के व्यवहार के अनुसार  काम करता है। मतलब आप गूगल या फेसबुक पर जो भी सर्च कर रहे हैं या देख रहे हैं या आपके ब्राउज़र पर  गलती से भी कोई ऐसी वेबसाइट खुल गयी है तो  उसके आधार पर ही आपको इस तरह के ऐड्स दिखने लगते हैं। इन एल्गोरिद्म के द्वारा आपकी पसंद के अनुसार गूगल आपको विज्ञापन दिखता है।

कैसे काम करता है एल्गोरिद्म

गूगल या अन्य सोशल मीडिया ऐप्स हमेशा यूजर्स के द्वारा सर्च की जाने वाली जानकारियों के अनुसार Ads दिखाती हैं। इन्हें इस बात की पूरी जानकारी होती है कि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर या गूगल पर क्या सर्च कर रहें हैं और उसी से सम्‍बन्धित जानकारी आपकों ऐड के माध्‍यम से आप तक पहुंचा देता हैं।

क्यों दिखते हैं एडल्ट ऐड्स?

सोशल मीडिया अकाउंट, या गूगल पर आपको दिखने वाले ऐड्स एक एल्गोरिद्म को फॉलो करते हैं। यह एल्गोरिद्म यूजर की पसंद और सर्च की जाने वाली जानकारी के अनुसार लाइक और कमेंट पर निर्भर होता हैं। जब आप गलती से या अपकी इच्‍छानुसार किसी ऐसी वेबसाइट या कंटेंट को देख लेते है, जो एडल्ट कैटेगरी का होता हैं। जिसकी जानकारी एल्गोरिद्म को हो जाती है और वह आपको इस तरह के ऐड्स दिखाने लगता हैं।

Instagram / YouTube Reels पर भी दिखते हैं Adult Ads

Instagram, YouTube, Facebook या अन्‍य किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आज कल इस तरह के Adult Ads दिखते हैं। क्‍योंकि एल्गोरिद्म सिर्फ आपको नजर आने वाले ऐड्स के लिए ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले कंटेंट्स के लिए भी काम करता है ऐसा इसलिए होता हैं क्‍योकि एल्गोरिद्म आप पर नजर रखें हुऐ होता हैं आप जिन तरह की रिल्‍स, सर्च करके देखते हैं या उन्‍हें लाइक करते है तो एल्गोरिद्म आपको वैसी ही पोस्‍ट दिखाना शुरू कर देता हैं।

नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

यदि आपके पास ऐसे Adult Ads के नोटिफिकेशन आ रहे हैं, इसका कारण यह भी हो सकता हैं कि आपने किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट किया होगा या उसे लाइक, सब्सक्राइब कर लिया होगा। यदि आप उसे बद करना चाहते हैं तो आये हुऐं उस नोटिफिकेशन की सेटिंग में जाकर आसानी से बदं कर सकते हैं।

Chrome नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?

  • सबसे पहले आपको Google Chrome को Open करना होगा।
  • इसके बाद आप साइट में दी गई 3 डॉट पर Click करें और Setting में Click करें।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन में Click करें।
  • और Site के Option में Show नोटिफिकेशन को Turn Off कर दें।
  • Turn Off करते ही सभी Website से आने वाले नोटिफिकेशन बंद हो जायेगे।

सोशल मीडिया पर आने वाले नोटिफिकेशन कैसें बंद करें?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • उसके बाद Apps वाले विकल्‍प का चयन करें
  • इस विकल्‍प पर जाने के बाद आपको Manage Apps में जाना होगा।
  • यहां पर आकर मोबाइल में इंस्टॉल सारे एप्लीकेशन दिखेंगे उस एप्लीकेशन पर क्लिक करें दे।
  • अब आप जो नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं। ऐप पर क्लिक करने के बाद आप स्क्रॉल करें और नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब आपको सारी सेटिंग दिखने लगेगी।
  • इसके बाद आप show नोटिफिकेशन को ऑफ कर देंं।

यह भी पढें : मध्‍यप्रदेश के 5 बेहतरीन वाटरफॉल

Leave a Comment

error: Content is protected !!