इटारसी। शहर के खेड़ा का रहने वालो 25 साल का रितिक यादव (Hrithik Yadav) नर्मदापुरम (Narmadapuram) स्थित नर्मदा नदी (Narmada River) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) से लापता हो गया है। बताते हैं कि परिजनों ने सीसीटीवी के फुटेज देखे हैं जिसमें वह नर्मदा किनारे-किनारे चल रहा है, फिर कैमरे की जद से ओझल हो गया। रितिक के परिजनों ने मोबाइल नंबर 98 270 62305 देकर किसी को दिखने पर खबर करने की अपील की है।
नर्मदा नदी के पास से गायब रितिक की स्कूटी, जूते, मोबाइल और स्कूटी में चाबी भी लगी हुई है। 24 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, उसकी जानकारी नहीं लग सकी है। परिजनों ने नर्मदा नदी के तट के आसपास खोजने का प्रयास किया लेकिन जब वह लापता युवक नहीं मिला तो फिर उसके परिजन सिटी थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाने दोपहर में आए थे।