ऋतिक की मौत फिलहाल दुर्घटना, तथ्य मिले तो दूसरे एंगल से भी होगी जांच

ऋतिक की मौत फिलहाल दुर्घटना, तथ्य मिले तो दूसरे एंगल से भी होगी जांच

इटारसी। डाउन भोपाल रेल लाइन (Down Bhopal Rail Line) पर नई गरीबी लाइन के पास खंभा नंबर 746/26/23 के पास ऋतिक (Hrithik) पिता शैलेन्द्र (Shailendra) उम्र 24 की मौत के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Police) ने तथ्यों के आधार पर जांच करने को कहा है। कल ऋतिक पिता शैलेन्द्र 24 वर्ष, निवासी सैलानी बाबा (Sailani Baba) के पास नाला मोहल्ला, हाल निवास भोपाल (Bhopal) का शव रेल लाइन पर मिला था।

पुलिस ने पीएम कराके शव परिजनों को सौंप दिया था। टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है, फिलहाल पुलिस ने ट्रेन दुर्घटना से मौत होना माना है, लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद यदि ऐसे कोई तथ्य पाये गये जो संदेह जताते हों तो उसके अनुसार भी जांच की जाएगी। ऐसा बताया जाता है कि ऋतिक अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए भोपाल से इटारसी आया था।

परिजनों का कहना है कि उसे किसी के साथ देखा गया था, इसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। रेलवे (Railway) ट्रैकमैन (Trackman) राकेश (Rakesh) पिता लखनलाल केवट (Lakhanlal Kevat) 29 वर्ष निवासी 18 बंगला ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। शव मिलने के बाद परिजनों ने उसके साथ कोई घटना होने की आशंका जतायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: