इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक श्रीमती कामधेनु पटोदिया के मार्गदर्शन में हुआ।
इस दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने मानव अधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अधिकार क्यों आवश्यक है? हमेशा आपको अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मंजू मालवीय ने अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए मानव अधिकारों के बारे में बताया और यह भी विशेष रूप से समझाया कि व्यक्ति को हमेशा अपने अधिकारों का उपयोग करना आना चाहिए कि कहां पर किस अधिकार का हम उपयोग कर सकते हैं।
प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें प्राप्त मानव अधिकार के नियमों के प्रति जीवन का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने इस वर्ष 2024 की मानव अधिकार दिवस की थीम ‘हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ सतीश ठाकरे, डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ सौरभ तिवारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित।