इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आसमान पर बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बरसने से परहेज है। कभी धूप, कभी बादलों के कारण उमस और बेचैनी है। इस तरह का मौसम (Weather) अभी करीब तीन दिन और रहने की संभावना है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की वर्षा के आसार भी हैं।
अनुमान है कि दो से तीन दिन में नया सिस्टम एक्टिव (New System Active) होगा और मध्य अगस्त में मध्यप्रदेश में बारिश का एक और दौर शुरु होगा। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है जिसके कारण तेज बारिश होने के आसार कहीं पर भी नहीं है। दिन के तापमान में वृद्धि से उमस परेशानी बढ़ा रही है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार धार, अलीराजपुर, झाबुआ एवं बड़वानी जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा इंदौर, खंडवा, पन्ना, खरगौन, बुरहानपुर, सागर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, रतलाम, शाजापुर, देवास जिलों में गरज-चमक के आसार हैं।