श्री शीतला माता मंदिर में सैंकड़ों भक्तों ने की माता की महाआरती

Rohit Nage

इटारसी। श्री शीतला माता मंदिर में पारंपरिक महाआरती का भव्य आयोजन अष्टमी तिथि, बुधवार को रात्रि 8 बजे से सैंकड़ों भक्तों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मां का विधिवत शास्त्रोक्त पूजन हुआ। जो मुख्य यजमान पांडे परिवार द्वारा कराया गया। पंडित शरद परसाई, चिराग परसाई आदि सहित उपस्थित सभी भक्तों ने पृथक-पृथक 108 दीपकों से भी अधिक दीपकों से मां की महाआरती की।

कई किलो मिष्ठान्न, फल आदि का भोग लगाया गया। दीपक मंदिर में सबके लिए उपलब्ध थे। कुछ भक्त साथ भी लाए थे। मंदिर समिति प्रवक्ता संजय शिल्पी ने बताया कि दशमी तिथि, शुक्रवार को दिन में 12 बजे से मंदिर परिसर में कन्या भोज का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!