नार्मदीय ब्राह्मण समाज की गुरुगादी पर गुरु पूर्णिमा पर पहुंचे सैंकड़ों भक्त

नार्मदीय ब्राह्मण समाज की गुरुगादी पर गुरु पूर्णिमा पर पहुंचे सैंकड़ों भक्त

इटारसी। खरगोन (Khargone) जिले के अंतर्गत ग्राम शिवना (Village Shivna) में अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज (All India Narmadiya Brahmin Samaj) की अति प्राचीन गुरुगादी है। जिसकी स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) जी ने की थी। इस गुरुगादी पर लगभग 40 वर्षों तक इटारसी (Itarsi) निवासी नरेंद्र पगारे (Narendra Pagare) श्रीश्री 1008 स्वामी विवेकानंद ( Sri Sri 1008 Swami Vivekananda) के रूप में गुरुगादी पर थे।

विगत 17 जुलाई को उनका निधन हुआ था। उनके निधन के पश्चात पहली गुरु पूर्णिमा पर सामाजिक बंधु बांधव एवं सैकड़ों की संख्या में गुरुगादी के शिष्य एवं ग्रामवासी मौजूद थे। दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ एवं सभी शिष्यों एवं ग्रामीणों सहित अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पादुका पूजन किया एवं गुरुगादी को प्रणाम किया, प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि स्व. नरेंद्र पगारे, प्रमोद पगारे के बड़े भाई थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: