इटारसी। भैरव जयंती का पर्व आज अगन कृष्ण अष्टमी को श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इटारसी – नर्मदापुरम मार्ग पर खेड़ा नहर के किनारे बने श्री काल भैरव के मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों ने पहुंचकर पूजन – अर्चन किया और प्रसाद चढ़ाया। यहां हवन के बाद महाआरती हुई और दोपहर से प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ।
भगवान भैरव के भक्त सुरेन्द्र ठाकुर बबली ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुबह से श्री भैरव मंदिर खेड़ा पर भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालु श्री भैरव पर चढ़ाने प्रसाद और अन्य पूजन सामग्री लेकर पहुंचे तथा उनकी पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर में श्री कालभैरव का हवन किया और दोपहर में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यहां सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।