इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ की मुख्य शाखा के अध्यक्ष, स्टेशन मैनेजर अमरेश कुमार सिंह और इंजीनियरिंग शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष सीनियर सेक्शन इंजीनियर राहुल सोनी ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ लाल झंडे में आस्था दिखाते हुए पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर ली।
प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इन कर्मचारी नेताओं ने कामरेड मुकेश गालव, टीके गौतम, फिलिप ओमान, आर के यादव के नेतृत्व में विश्वास दिखाते हुए आज सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर उनका स्वागत और सम्मान समारोह किया। मुख्य शाखा इटारसी से रैली के रूप में प्लेटफार्म 1 से रैली के रूप में 12 बंगला इंस्टीट्यूट में आयोजित सभा को संबोधित किया।
सभा में फिलीप ओमेन, टीके गौतम, भूमेश माथुर, बीबीएस चौहान, जावेद खान, अमित सिंह, सुरेश धूरिया, मुबारक अली, दीपक कुमार, अनुभव पाल, नितेश देवड़ा, अमित मिंज, रामटेक, शरीफ खान, तौशिव खान, नितिन मैना, सुधांशु दुबे, सुरेश राय, प्रदीप कुमार, प्रदीप मालवीय, बलविंदर, राजेंद्र दमाड़े, जवाहर, पवन मेहरा, रामस्वरूप ने राहुल सोनी और अमरेश का स्वागत किया।