इटारसी। विजयदशमी के दिन अच्छाई की बुराई पर जीत सत्य की जीत के अवसर पर वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ जबलपुर जोन के महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में आगामी 4 एवं 5 दिसंबर को होने वाले मान्यता के चुनाव के परिपेक्ष में जबलपुर मुख्यालय में नामांकन रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
विजयादशमी के दिन यूपीएस को समाप्त करने ओपीएस को लाने का संकल्प लेकर सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों के साथ महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में नामांकन भरा। नामांकन पूर्व निकली रैली में भोपाल मंडल से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय की विजयदशमी के पावन पर पर अशोक शर्मा के नेतृत्व में केवल ओल्ड पेंशन स्कीम को पाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, इससे जबलपुर जोन के सभी युवाओं में खुशी की लहर है। जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।