
पसंद का खाना नहीं बनाने पर पति और परिवार ने पीटा
इटारसी। ग्राम नागपुरकलॉ में एक महिला ने परिवार के पसंद का खाना नहीं बनाया तो पूरे परिवार ने मिलकर महिला को पीट दिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दी। महिला ने पथरोटा थाने में अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नागपुरकलॉ निवासी नीरूबाई पति राकेश मनहरे 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि खाना अच्छा नहीं बनाने को लेकर उसके पति राकेश मनहरे, लक्ष्मी बाई, मुकेश, तुलसीराम मनहरे ने उसे गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
CATEGORIES Crime News