पति ने पत्नी का गला काटकर हत्या की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पथरोटा थाने के ग्राम चीपापुरा निवासी 40 वर्षीय महिला की पति ने गला रेतकर हत्या कर दी। महिला लंबे समय से अपने मायके में रह रही थी। रविवार को लापता होने पर उसके भाई ने पथरोटा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को घोघरी के पास उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि 40 वर्षीय गायत्री उइके पत्नी समोखी लाल उइके एक माह से अपने मायके में रह रही थी। पति से उसका विवाद चल रहा था। पिछले दिनों पति उसके मायके गया ओर पत्नी को मनाकर उसके साथ रहने लगा। साजिश के तहत लकड़ी बीनने का बहाना कर वह उसे जंगल में ले गया, यहां सूने जंगल में उसने धारदार हथियार से महिला का गला रेतकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। ग्रामीणों ने मंगलवार को जंगल में महिला की लाश देखकर परिजनों को खबर दी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जल्द आरोपी पति को गिरफ्तार करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!