राजस्व समिति के सभापति के पति ने उठाये नपा की कार्यप्रणाली पर सवाल

Post by: Rohit Nage

Husband of Chairman of Revenue Committee raised questions on the functioning of Municipal Corporation

इटारसी। जहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुबह से वार्डों का दौरा करके मीडिया को खबर और फोटो जारी करा रहे हैं, वहीं उनकी ही परिषद के एक सभापति के पति नगर पालिका के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं और स्पष्ट आरोप लगा रहे हैं कि सफाई व्यवस्था और विकास कार्य ठप हैं, नपा को अपनी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाना चाहिए।

आज ही सोशल मीडिया पर राजस्व समिति के सभापति श्रीमती अमृता ठाकुर के पति मनीष सिंह ठाकुर ने एक पोस्ट करके कहा है कि नगर पालिका की सामान्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि न्यास कॉलोनी के चेंबर सफाई के लिए आउटसोर्सिंग से कर्मचारी रखे जाएंगे, कर्मचारी तो रखे गए किंतु न्यास कॉलोनी को एक भी कर्मचारी नहीं मिला उनका उपयोग कहां हो रहा है, इसका पता नहीं।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी की कमी है, कोई अधिकारी वार्ड की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है, एक ही जवाब उनके पास कोई पावर नहीं है। लाइट सुधारने के लिए पूरे शहर में 2 कर्मचारी हैं और महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की करीब एक लाख जनता से विकास के वादे वाली परिषद से निवेदन है कि वार्ड के कार्यों की समीक्षा एवं सफाई व्यवस्था के साथ नए विकास कार्य जो ठप हैं और नगर पालिका कर्मचारियों की कार्य प्रणाली को लेकर समीक्षा करें, अब ये नौबत यह आ गई कि पार्षद को खुद सफाई करनी पड़ रही है।

error: Content is protected !!