हैदरी, रायल राजपूत, भारतीय, सिंध, ग्लोरी टू गॉड एवं लक्ष्य क्लब अगले दौर में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज एवं आचार्य चाणक्य सद्भावना समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन पहला मैच इंडियन हैदरी एवं एनजीएल क्लब के बीच खेला गया। इंडियन टीम ने टॉस जीतकर प्रतिद्वंदी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया। एनजीएल क्लब ने 8 विकेट पर 67 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन हैदरी क्लब की टीम ने 3 विकेट पर 71 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। दो ओवर मेें 11 रन देकर 4 विकेट लेने वाले टीम के अली राजा मैन आफ द मैच रहे।

दूसरा मैच रायल राजपूत एवं वीर शिवाजी क्लब के बीच हुआ। रायल राजपूत ने पहले बल्लेबाजी कर 7 विकेट पर 94 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा वीर शिवाजी क्लब 44 रनों पर आउट हो गयी। रायल राजपूत ने 50 रनों से मैच जीत लिया। टीम के विकास तोमर मैन आफ द मैच रहे, उन्होंने 23 गेंदों पर 7 छक्के व 2 चौके देकर टीम को 57 रनों का सहयोग दिया। राहुल सोलंकी ने 2 ओव्हर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।

तीसरा मैच में भारतीय क्लब ने टास जीतकर किंग्स को पहले बल्लेबाजी सौंपी, 8 विकेट पर किंग्स-11 ने 62 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में भारतीय क्लब ने 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर मात्र 4.3 ओव्हर में 8 विकेट से मैच जीत लिया। मो. जकी 2 ओव्हर में 14 रन देकर तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच घोषित किए गए। चौथा मैच बी बॉयज क्लब एवं सिंध क्लब के बीच हुआ। बी बायज ने टास जीतकर सिंध क्लब को बल्लेबाजी दी, सिंध टीम 3 विकेट पर 87 रन बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बी बायज 9 विकेट पर मात्र 70 रन ही बना सकी, इस तरह सिंध क्लब ने 17 रनों से मैच जीत लिया। सिंध टीम के कमल चेलानी ने 50 रन बनाकर 27 गेंदों में 5 चौके व 3 छक्के जड़कर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। पांचवा मैच अखंड भारत निर्माता एंव ग्लोरी टू गाड के बीच हुआ।

कांटे के मुकाबले में अखंड भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का जोखिम उठाकर 7 विकेट पर 72 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लोरी टू गाड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम के विल्सन देव ने 2 ओवहर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। दोहरा प्रदर्शन करते हुए 17 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैन आफ द मैच का खिताब हासिल किया, देव ने 4 छक्के एवं 3 चौके जड़े। अंतिम छटवां मैच महावीर क्लब एवं लक्ष्य क्लब के बीच खेला गया। महावीर क्लब ने मैच जीतकर 7 विकेट पर मात्र 41 रन बनाए, लक्ष्य क्लब ने मात्र 2.5 ओव्हर में 1 विकेेट खोकर 42 रन बनाकर मैच जीत लिया। 9 विकेट से लक्ष्य टीम विजेता रही।

टीम के गोलू ने 9 गेंद पर 27 रन बनाकर मेन आफ द मैच का खिताब जीता। रविवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, उपाध्यक्ष शिरीष कोठारी, सचिव कन्हैया गुरयानी, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, अनिल राठी, पार्षद राकेश जाधव, राहुल चौरे, अर्जुन भोला, मनीष ठाकुर, युकां प्रदेश महासचिव मयूर जायसवाल, यज्ञदत्त गौर, पार्षद शिवकिशोर रावत, कुलदीप रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, जयराज सिंह भानू, मो. जाफर सिद्धीकी, उमेश द्विवेदी, नरेन्द्र राजपूत, दीपक अठौत्रा, रमेश तिवारी, महेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, शंभूदयाल पटेल, चंद्रगोपाल मलैया, राजीव दीवान, राजकुमार दुबे, भरत वर्मा, सुमेर सिंह चौहान, रविन्द्र जोशी, धर्मेन्द्र रणसूरमा मुख्य अतिथि रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!